बगदाद : धर्मगुरु मोक्तादा सद्र जीत की ओर, करते रहे हैं अमेरिका का विरोध

बगदाद : इस्लामिक स्टेट समूह की हार के बाद इराक के पहले चुनाव के शुरुआती परिणामों में राष्ट्रवादी धर्मगुरु मोक्तादा सद्र और पूर्व ईरानी लड़ाकों के विरोधी धड़े का नेता आगे चल रहे हैं। परिणामों का रुझान इसी तरह का रहता है तो इससे प्रधानमंत्री पद के लिए दौड़ शुरू हो जाएगी।
राष्ट्रवादी धर्मगुरु मोक्तादा सद्र और पूर्व ईरानी लड़ाकों के विरोधी धड़े का नेता आगे चल रहे हैं
ऐसा इसलिए होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन प्राप्त वर्तमान प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी इसमें पिछड़ते दिख रहे हैं। एएफपी के पास मौजूद आंशिक परिणामों के मुताबिक शिया धर्मगुरू सद्र का मार्चिंग टूवर्डस रिफॉर्म गठबंधन और उनके कम्युनिस्ट सहयोगी इराक के 18 प्रांतों में से छह में आगे हैं जबकि चार अन्य में वह दूसरे स्थान पर हैं।
वर्तमान प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी इसमें पिछड़ते दिख रहे हैं
सद्र ने अपनी पहचान भ्रष्टाचार निरोधक के रूप में बनाई है। बता दें कि मोक्तादा सद्र शुरुआत से अमेरिका के विरोधी रहे हैं। अमेरिका द्वारा सुन्नी तानाशाह सद्दाम हुसैन के मारे जाने के बाद से सद्र के संगठन ने इराक में अपने पैर जमाए। सद्दाम के मारे जाने के बाद ही इराक में शिया बहुल सरकार सत्ता में आई थी।