
कोरबा : भारतीय वायु सेना भर्ती रैली रायगढ़ 19 मई 2018 के लिए कोरबा जिला के जो अभ्यर्थी रायगढ़ जा रहे हैं उनके लिए नि:शुल्क वाहन व्यवस्था, ठहरने हेतु भोजन की व्यवस्था जिला प्र्रशासन रायगढ़ द्वारा की गई है।
जिला रोजगार अधिकारी कोरबा श्री खांडे ने बताया कि वाहन व्यवस्था प्रभारी श्री विजय तिर्की विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर है जिनका मोबाईल नम्बर 8085123067, 8827294003, 9907906409, 9424951695, 8319906646 ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था विभिन्न विद्यालयों में की गई है।
नि:शुल्क वाहन व्यवस्था, ठहरने हेतु भोजन की व्यवस्था जिला प्र्रशासन रायगढ़ द्वारा की गई है
जो कि संतजेवियर स्कूल बोईरदादर रायगढ़, मुक्ती प्रकाश विद्यालय रायगढ़ के प्रभारी श्री एस.आर.भगत, प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोडतराई, मोबाईल नं. 9981919921, श्री मुरली पटेल व्याख्याता पंचायत कन्या रायगढ़ मोबाईल नम्बर 9179350829, एवं श्री हितन्द्र पटेल व्याख्यता पंचायत कन्या रायगढ़ 9981821009, मुक्ती प्रकाश विद्यालय रायगढ़ के प्रभारी श्री सुशील पटेल मोबाईल नम्बर 9753019891 तथा शालिनीय उच्चतर माध्यमिक शाला रायगढ़ के प्रभारी श्री प्रमोद कुमार पटेल मोबाईल नम्बर 8889983403 है । भोजन व्यवस्था के लिए विभिन्न प्रभारियों से संपर्क किया जा सकता है । सहायता केन्द्र रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर बनाया गया है जहां से नि:शुल्क बस की सुविधा प्रदाय की गई है ।