मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
मध्य प्रदेश में सड़कों पर पसरा सन्नाटा, जगह-जगह बैरिकेडिंग, पुलिस कर रही कड़ी निगरानी

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित भोपाल और इंदौर है। भोपाल में शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक का लॉकडाउन लगाया गया है। रविवार सुबह सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेडिंग करके खड़ी रही। हालांकि कुछ लोग आ जा रहे है। इसमें जरूरी सेवाओं और रेलवे और एयरपोर्ट जाने वाले लोग शामिल हैं। पुलिस पूछताछ और उनके आईकार्ड देखकर आने-जाने दे रही है। कुछ बेवजह घूम रहे लोगों के बहाने भी तैयार है। इनमें भी कई लोगों ने मास्क नहीं लगाया है और किसी ने लगाया है तो वह भी ठीक से नहीं।
ये खबर भी पढ़िए-अब यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं अप्रैल की जगह मई में होंगी