बड़ी खबरेंबॉलीवुड
NCB को रिया-सुशांत के बारे में मिलीं जानकारियां, 2 ड्रग पैडलर्स अरेस्ट किया

मुंबई में कई जगहों पर छापे के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने दो ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है । इनके पास से 2.5 करोड़ की चरस भी जब्त की गई है । NCB का दावा है कि इस केस में ये अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है ।
गिरफ्तार किए गए पैडलर्स के नाम जिनेंद्र जैन उर्फ रीगल महाकाल है वहीं दूसरे आरोपी का नाम मोहम्मद आजम जुम्मन शेख हैं। फिलहाल दोनों पैडलर्स 2 दिन के लिए पुलिस की रिमांड पर हैं। बताया जा रहा है कि रीगल महाकाल ने सुशांत और रिया से जुड़े कई राज भी उगले हैं। इसके बाद रिया और बाकियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।