बड़ी खबरेंछत्तीसगढ़रायपुर
ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, काम की तलाश में आए थे राजधानी रायपुर

छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार को एक बाइक ट्रक की चपेट में आ गई, जिसपर तीन युवक सवार थे, इनमें से दो की मौत मौके पर ही हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि एक युवक का शरीर ट्रक के पहिये में फंस गया और दूर तक घिसटते हुए दो टुकड़े हो गए।
हादसे में उनका एक और साथी चोटिल हुआ है। तीनों काम की तलाश में बिलासपुर से रायपुर पहुंचे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हादसा धरसींवा क्षेत्र में हुआ है।