नई दिल्ली ; आधार सुनवाई के दौरान गुस्साए जस्टिस चंद्रचूड
नई दिल्ली ; सुप्रीम कोर्ट में आधार मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने एक सवाल पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हम न तो सरकार का बचाव कर रहे हैं और न एनजीओ की लाइन का अनुकरण कर रहे हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, ‘हम मामले की सुनवाई में शुरुआत से ही ऐसा सुन रहे हैं कि अगर हम आपके साथ नहीं हैं तो फिर आधार जज हैं, लेकिन मैं इसकी परवाह नहीं करता। मैं किसी और के प्रति जवाबदेह नहीं हूं, मैं सिर्फ संविधान के प्रति जवाबदेह हूं। मैं चाहता हूं कि मैं राष्ट्रवादी जज कहलाऊं। सुप्रीम कोर्ट के जज ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा कि जिस तरह से आप दलील पेश कर रहे हैं, वह सही तरीका नहीं हो सकता। संवैधानिक मामले में अतिशयोक्ति वाली जिरह नहीं हो सकती। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुआई वाली संवैधानिक पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। इस दौरान याचिकाकर्ता के वकील श्याम दीवान की दलील पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने नाराजगी जताई और यह टिप्पणी की। आधार के लिए एकत्र किए जाने वाले डाटा को निजता के अधिकार में दखल बताते हुए आधार की संवैधानिकता को चुनौती दी गई है। दीवान आधार के खिलाफ दलील पेश कर रहे थे। जस्टिस चंद्रचूड़ उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और कहा कि वह न तो सरकार का बचाव कर रहे हैं और न ही एनजीओ की लाइन ले रहे हैं।