नया रायपुर के SIHM में सत्र 2026 के लिए प्रवेश शुरू, 100% प्लेसमेंट के साथ हॉस्पिटैलिटी में करियर का सुनहरा मौका

नया रायपुर स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (SIHM) ने शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के अधीन संचालित यह संस्थान राष्ट्रीय होटल प्रबंधन एवं खानपान प्रौद्योगिकी परिषद (NCHMCT) से संबद्ध है और अपने 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। यहां से प्रशिक्षित युवा देश के प्रतिष्ठित होटल समूहों और कॉर्पोरेट संस्थानों में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार पा रहे हैं।
SIHM रायपुर में डिग्री, डिप्लोमा और विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। फूड प्रोडक्शन, बेकरी, हाउसकीपिंग जैसे कोर्स युवाओं को सीधे उद्योग से जोड़ते हैं। डेढ़ वर्ष के डिप्लोमा प्रशिक्षण के बाद छात्र पांच सितारा होटलों में कार्य करने लगते हैं, वहीं तीन वर्षीय डिग्री कोर्स पूरा करने पर विद्यार्थियों को शुरुआती दौर में 15 से 25 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड मिलता है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना भी उपलब्ध है।
संस्थान में तीन वर्षीय पूर्णकालिक बीएससी हॉस्पिटैलिटी एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स की 80 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश NCHMJEE 2026 के माध्यम से होगा, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2026 निर्धारित की गई है। परीक्षा 25 अप्रैल 2026 को आयोजित होगी, परिणाम मई में और ऑनलाइन काउंसलिंग जून 2026 से प्रारंभ होगी।
आधुनिक अधोसंरचना SIHM रायपुर की पहचान है। यहां अत्याधुनिक फूड प्रोडक्शन, बेकरी, एफ एंड बी सर्विस एवं हाउसकीपिंग लैब, समृद्ध पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, खेल सुविधाएं और पृथक बालक-बालिका छात्रावास उपलब्ध हैं। संस्थान के छात्र ओबेरॉय, ताज, मैरियट, हयात, फेयरमोंट, रिलायंस रिटेल, डोमिनोज, बारबेक्यू नेशन और हल्दीराम जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स में चयनित हो चुके हैं।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर SIHM रायपुर ने अपनी अलग पहचान बनाई है। एडिबल क्रॉकरी एवं कटलरी डिजाइन चैलेंज में द्वितीय स्थान, नेशनल बडिंग शेफ प्रतियोगिता में लगातार क्षेत्रीय प्रथम स्थान और एवरेस्ट बेटर किचन कलिनरी चैलेंज में शीर्ष स्थान प्राप्त कर संस्थान ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए यह संस्थान एक बेहतरीन अवसर बनकर उभरा है, जिससे स्थानीय होटल इंडस्ट्री को भी कुशल मानव संसाधन मिल रहा है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में दिए गए फोन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।




