बड़ी सरकारी बिल्डिंगों के सामने, राशन पानी लेकर Bhupesh Baghel सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे किसान

छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल की सरकार की अग्नि परीक्षा तीन साल बीत जाने के बाद असली में शुरू हुई है. अब सरकार के खिलाफ हर वर्ग के लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वेतन में विसंगतियों को लेकर हाल ही में शिक्षकों ने हड़ताल की थी. तो वहीं इस साल की तीन तारीख से नया रायपुर में किसान भी धरने पर बैठ गए हैं. खास बात यह है कि यहां किसान पूरी तैयारी दिखा रहे हैं. और उनकी वे अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार राशन सामग्री भी एकत्रित कर रहे हैं, जिससे आंदोलन को लंबा चलाया जा सके. तीन तारीख से लगातार पांचवें दिन भी यहां भारी संख्या में किसान एकत्रित हुए.
हर दिन ये संख्या बढ़ती जा रही है. मूल रूप से यहां किसानों की मांग है, कि उनकी जमीनों को अधिग्रहित करते समय जो वादे किये गए थे, उन्हें सरकार पूरा करे. खास बात ये है कि इस बार किसानों का कहना है कि दिल्ली में हुए आंदोलन की तर्ज पर वे अपनी मांगे पूरी होने के बाद ही, धरना स्थल से जाएंगे.
आपको बता दें कि जिस नया रायपुर में ये धरना प्रदर्शन हो रहा है, वहां बड़ी-बड़ी सरकारी बिल्डिंग बनी हुई हैं. जहां शासन के बड़े-बड़े अधिकारी बैठते हैं. और जाहिर है, सरकार के कानों तक भले ही किसानों की आवाज न पहुंच रही हो, लेकिन आला अधिकारियों के कानों में जरूर उनकी आवाज गूंज रही होगी.