अभनपुर विधानसभा में क्या धनेंद्र साहू अपनी ताज बचा पायेंगे 2023 के चुनाव में,भाजपा इस नए चेहरे पर खेल सकती है दांव

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर आपका स्वागत है फोर्थ आई न्यूज पर, हम अबतक आपको छत्तीसगढ़ की कई विधानसभा सीटों के बारे में बता चुके हैं, जो रह गईं हैं उनके बारे में भी हम जल्द ही आप भी अपने विधानसभा से जुड़े राजनीतिक घटनाक्रम या अपने नेताओं के बारे में कुछ बातें हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं, तो कमेंट के माध्यम से कर सकते हैं, क्योंकि आपके कमेंट से ही हमें आपकी विधानसभा क्षेत्र और आपके नेता के बारे में जानकारी मिलती है ।
तो इसी कड़ी में आज हम को उस विधानसभा सीट का विश्लेषण लेकर आए हैं, जहां से फिलहाल कांग्रेस के वरिष्ट नेता धनेंद्र साहू विधायक हैं, हालांकि पिछली बार उनके मंत्री बनाए जाने की संभावना थी, लेकिन वो भूपेश मंत्रीमंडल के क्राइट एरिया में फिट नहीं बैठ पाए, लिहाजा विधायक बनकर अपने क्षेत्र में ही बैठ गए । खैर इस विधानसा सीट की शुरूआत हम 2003 से करते हैं ।
2003 में, अभनपुर विधान सभा क्षेत्र में कुल 141268 मतदाता थे। कुल वैध मतों की संख्या 115333 थी। इस सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार धनेंद्र साहू जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 51122 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर साहू (चंपू भैया) को कुल 50895 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वह 227 मतों से हार गए।
वहीं 2008 में, अभनपुर विधान सभा क्षेत्र में कुल 1,20,302 वोट पड़े इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर साहू “चंपू” जीते और विधायक बने । उन्हें कुल 56249 वोट मिले। वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार धनेंद्र साहू कुल 54759 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे । वे ये चुनाव 1490 वोटों से हार गए।
अब अगर बात 2013 की करें तो कुल वैध मतों की संख्या 145502 थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार धनेंद्र साहू इस चुनाव में जीते और इस सीट से विधायक बने। उन्हें कुल 67926 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को कुल 59572 मत प्राप्त हुए । वे 8354 मतों से हार गए ।
अब आया वो वक्त जब जनता के दिमाग में भाजपा को उखाड़ फेंकने की मंशा घर कर चुकी थी । और 2018 में अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 194246 मतदाता थे। कुल वैध वोटों की संख्या 1,63,055 थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार धनेंद्र साहू को इस बार अबतक की सबसे बड़ी जीत मिली । वे इस सीट से विधायक बने। उन्हें कुल 76761 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर साहू – चंपू भैया कुल 53290 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वह 23471 वोटों से हार गए।
कुल मिलाकर देखा जाए तो अभनपुर विधानसभा सीट पर पिछले चार में से 3 चुनाव धनेंद्र साहू ने ही जीते हैं, और इस बार भी पूरी उम्मीद है की पार्टी की ओर से उन्हें प्रत्याशी बनाया जाएगा, लेकिन क्या वे इस बार भी जीत हासिल कर पाएंगे, और क्या भाजपा को इस बार अपना प्रत्याशी बदलने की जरूरत हैं । इसके बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स से जरिये हमतक जरूर पहुंचाए, जिससे ने आने वाले वक्त में हम आपके कमेंट के आधार पर ही रिपोर्ट तैयार कर सकें । और आप किस विधानसभा क्षेत्र के बारे में जानना चाहते हैं, इसके बारे में भी हमें जरूर बताएं ।बने रहिये फोर्थ आई न्यूज के साथ ।