छापेमारी की बड़ी कार्रवाई: कई शहरों में रेड, दस्तावेज जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एसीबी-ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई जारी है। टीम ने अंबिकापुर से लेकर कोंडागांव, बिलासपुर और बलरामपुर तक कई कारोबारियों और अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर रेड की है।
अंबिकापुर के सत्तीपारा में सप्लायर अमित अग्रवाल के ठिकानों पर जांच टीम ने वित्तीय लेनदेन और रिकॉर्ड्स की पड़ताल की।
कोंडागांव में कोणार्क जैन के आवास और अन्य लोकेशंस पर कार्रवाई हुई। बताया जा रहा है कि यह जांच 2019-20 के DMF सप्लाई फंड से जुड़े लेन-देन पर केंद्रित है। जैन के घर से निकलकर जांच दल चोपड़ा मेटल पर भी पहुंचा और दुकान बंद मिलने पर ताला खुलवाकर जांच की गई।
जगदलपुर में आबकारी विभाग के रिटायर्ड अफसर निरंजन दास के भाई चितरंजन दास के घर टीम दस्तावेज खंगाल रही है। घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात हैं।
बलरामपुर में व्यवसायी मनोज अग्रवाल के वहां भी कार्रवाई जारी है। घर लॉक कर टीम अंदर दस्तावेज तलाश रही है।
बिलासपुर में रिटायर्ड IAS अधिकारी अनिल टुटेजा के भाई अशोक टुटेजा के निवास पर भी दबिश दी गई। यह कार्रवाई शराब और DMF घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा—
“ACB-EOW सिर्फ डराने, दबाव बनाने और पैसे वसूलने का काम कर रही है। भाजपा नेताओं और उनसे जुड़े कारोबारियों के यहां कोई कार्रवाई नहीं होती। सिर्फ उन्हीं के यहां टीम पहुंच रही है, जिनसे वसूली हो सकती है।”




