भारत पर टैरिफ स्ट्राइक करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने किया उत्तराधिकारी का ऐलान, इस शख्स को बताया पहली पसंद
विदेश मंत्री मार्को रुबियो भविष्य में जेडी वेंस के साथ चल सकते हैं

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है – उनका अपने उत्तराधिकारी को लेकर दिया गया बयान। महज़ छह महीने पहले दोबारा राष्ट्रपति बने ट्रंप ने खुले मंच से कहा है कि उनके बाद जेडी वेंस ही अमेरिका का नेतृत्व करने के सबसे मजबूत दावेदार हैं।
ये बयान ऐसे वक्त आया है जब ट्रंप वैश्विक स्तर पर टैरिफ वॉर की नीतियों को आक्रामक तरीके से लागू कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा – “अगर आज मुझे किसी एक नाम पर दांव लगाना हो, तो वो वेंस होंगे। वो बेहतरीन काम कर रहे हैं।” हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि यह कोई अंतिम घोषणा नहीं है, लेकिन संकेत स्पष्ट हैं।
MAGA 2.0 का रोडमैप तैयार?
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, ट्रंप का यह बयान 2028 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए एक ट्रेलर जैसा है। MAGA (Make America Great Again) आंदोलन को जारी रखने के लिए ट्रंप पहले से ही उत्तराधिकारी की जमीन तैयार कर रहे हैं। उन्होंने ये भी संकेत दिया कि मौजूदा विदेश मंत्री मार्को रुबियो भविष्य में जेडी वेंस के साथ चल सकते हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर वेंस राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनते हैं, तो रुबियो उनके साथ उपराष्ट्रपति पद के लिए उतर सकते हैं।
कौन हैं जेडी वेंस?
- उम्र: 40 वर्ष
- पूर्व मरीन सैनिक
- ओहायो से सीनेटर (2023-2025)
- वर्तमान में ट्रंप प्रशासन में उपराष्ट्रपति
- कट्टर MAGA समर्थक और ट्रंप के करीबी माने जाते हैं
राजनीतिक हलकों का मानना है कि ट्रंप की यह घोषणा रिपब्लिकन पार्टी को एक नई दिशा देने की कोशिश है। यह बयान वेंस को पार्टी का अगला चेहरा बनाने की रणनीति का हिस्सा है और साथ ही ट्रंप की छवि को “किंगमेकर” के रूप में मजबूत करने का प्रयास भी।
अगर ट्रंप 2028 में चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो वेंस-रूबियो की जोड़ी रिपब्लिकन पार्टी की प्रमुख दावेदारी बन सकती है।