रायगढ़ : आग से जलकर युवक की मौत के मामले में मृतक की दूसरी पत्नी पर हत्या का अपराध दर्ज, आरोपिया गिरफ्तार

रायगढ़ : बुधवार को थाना कोतरारोड के ग्राम कोतरा मौहारीपारा में रहने वाली श्रीमती रामकुमारी सारथी पति जीवनलाल सारथी उम्र 52 वर्ष द्वारा अपने पुत्र दिलीप कुमार सारथी उम्र 27 साल की जलने से मौत होने की सूचना दी गई थी, सूचना पर थाना कोतरारोड़ में कार्यरत सउनि डी.पी. भारद्वाज हमराह स्टाफ के साथ घटनास्थल गये, जहां मृतक की मां श्रीमती रामकुमारी सारथी के रिपोर्ट पर मर्ग क्र0 25/18 धारा 174 एवं मृतक की दूसरी पत्नी जानकी सिदार के विरूद्ध अप0क्र0 135/18 धारा 302, 201 त पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुत्र दिलीप कुमार सारथी उम्र 27 साल की जलने से मौत होने की सूचना दी गई थी
पीडि़ता रामकुमारी सारथी ने पुलिस को दिये अपने कथन में बतायी कि सोमवार को दिलीप कुमार सारथी की दोनों पत्नी जानकी सारथी और जानकी सिदार अपने पति दिलीप सारथी से झगड़ा किये थे तथा उसी दिन बड़ी बहू जानकी सारथी अपने मायके चली गई थी। मंगलवार के रात्रि 7-8 बजे परिवार के लोग खाना खाकर सोये थे, दिलीप सारथी और जानकी सिदार आंगन मे अलग अलग खाट पर सोने के लिये बिछाये थे और दोनो रात्रि मे आपस मे झगडा हो रहे थे तब दोनो को समझाई थी। दिनांक 16.05.18 को भोर 4/00 बजे चिल्लाने की आवाज सुनकर जागी और दिलीप सारथी तथा जानकी सिदार को ढुंढी जो अपने खाट पर नहीं थे, रसोई कमरा से धुंआ निकल रहा था जहां कमरा अंदर जानकी सिदार दिलीप सारथी के ऊपर मिट्टी तेल डालकर उसे आग से जलाकर उसकी हत्या कर इसे धक्का देकर भाग गयी।
रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
, विवेचना दरम्यान आरोपी जानकी सिदार पति दिलीप कुमार सारथी उम्र 25 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें घरेलू परिवारिक विवाद में अपने पति की हत्या करना बतायी है। आरोपिया जानकी सिदार ने बताया कि दिनांक बुधवार की रात्रि करीब 02:30 बजे दिलीप सारथी से झगड़ा मारपीट हुआ तब दोनों झगडते हुये रसोई पास कमरा के पास गये जहां दिलीप सारथी की हाथ से गला दबायी तो दिलीप बेहोश हो गया जिसके ऊपर घर के पुराने कपड़े तथा मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी, जिससे दिलीप सारथी जलकर फौत हो गया। आरोपिया जानकी सिदार को गिरफ्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।