आज अमेरिका को मिलेगा नया राष्ट्रपति, क्या आज खत्म होगा किसान आंदोलन? जानिये

कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. सरकार और किसान संगठनों के बीच आज 10वें दौर की बातचीत होनी है. किसानों ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है. आज बजे विज्ञान भवन में 2 बैठक होगी. गुरुग्राम में संयुक्त किसान मोर्चा ने घोषणा की है कि वे तीनों कृषि कानूनो के विरोध में किसानों के समर्थन के तहत गणतंत्र दिवस से पहले बुधवार को गुरुग्राम में ट्रैक्टर रैली का पूर्वाभ्यास करेंगे.
वहीं अमेरिका में नया राष्ट्रपति बाइडेन 20 जनवरी यानी आज राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. भारत बुधवार से अपने पड़ोसी देशों को कोरोना वैक्सीन भेजना शुरू करेगा. भारत बुधवार से अपने पड़ोसी देशों को कोरोना वैक्सीन भेजना शुरू करेगा. जिन देशों को कोरोना वैक्सीन भेजी जाएगी उसमें भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स शामिल हैं.