
कांकेर : लोकसभा निर्वाचन में हुए मतदान के मतों की गणना के लिए 9 मई को पूर्वान्ह 10.30 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण रखा गया है,
जिसमें सभी संबंधितों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल. चैहान द्वारा दिए गए हैं।
कांकेर : पीपीटी की परीक्षा 9 को
कांकेर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 9 मई गुरूवार को प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए कांकेर जिले में सेंट माईकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें 526 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके केन्द्राध्यक्ष टामी मैथ्यू होंगे।