अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर HIV एड्स के खिलाफ छत्तीसगढ़ की बड़ी पहल

रायपुर। हर साल 12 अगस्त को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस इस बार छत्तीसगढ़ में कुछ खास रहा। युवाओं को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने निवास से दो विशेष जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह अभियान राज्य के 19 ऐसे जिलों में चलाया जाएगा, जहां अब तक HIV को लेकर जागरूकता की कमी रही है। हर जिले में दो-दो जागरूकता वाहन भेजे गए हैं, जो स्थानीय हाई स्कूलों और हायर सेकेंडरी स्कूलों में जाकर छात्रों को HIV से जुड़ी जानकारी देंगे।
राज्य सरकार सिर्फ स्कूलों तक ही सीमित नहीं रही। कॉलेजों में भी यह अभियान शुरू हो चुका है। वहीं, कला जत्था दलों की मदद से गांव-गांव तक HIV के बारे में जानकारी पहुंचाई जाएगी।
एक बड़ा कदम 2 अक्टूबर को उठाया जाएगा, जब राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में HIV संक्रमितों के प्रति भेदभाव न करने की शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा, 5 हजार ग्राम पंचायतों में परामर्शदाताओं के जरिए संवेदनशीलता बढ़ाने के कार्यक्रम भी होंगे। साथ ही 70 इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंप्स के जरिए HIV जांच की सुविधा दी जा रही है।
इलाज की दिशा में भी राज्य सरकार पूरी तरह सक्रिय है। फिलहाल 8 एआरटी केंद्र और 15 लिंक एआरटी केंद्र संचालित हैं, जहां करीब 20 हजार लोगों को मुफ्त दवाएं दी जा रही हैं।
इस युवा दिवस पर छत्तीसगढ़ ने यह साफ कर दिया है कि HIV के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता और समर्पण ही सबसे बड़ा हथियार है।