खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

दलीप ट्रॉफी: फॉर्मेट बदले, जोश वही — फिर लौटा ‘जोनल वार’!

भारतीय क्रिकेट में अगर कोई चीज सबसे ज्यादा तेजी से बदलती है, तो वो खिलाड़ी नहीं, टीम नहीं — बल्कि दलीप ट्रॉफी का फॉर्मेट है! कभी रंगीन टीमों की लड़ाई, कभी अल्फाबेटिक जंग — और अब एक बार फिर पुराना जोनल अंदाज़ वापस लौट आया है।

28 अगस्त से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी 2025, इस बार क्लासिक जोनल स्टाइल में खेली जाएगी। यानी नॉर्थ, ईस्ट, सेंट्रल, नॉर्थ-ईस्ट, साउथ और वेस्ट ज़ोन — पुराने दुश्मन, नए मिशन के साथ मैदान में उतरेंगे।

दरअसल, 50 साल से ज्यादा वक्त तक ये टूर्नामेंट जोनल ही रहा, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसका फॉर्मेट बार-बार बदलता रहा — कभी इंडिया रेड-ब्लू-ग्रीन, तो कभी A-B-C-D. अब बीसीसीआई ने फैसला किया है कि “पुराना है तो भरोसेमंद है”, और इसी सोच के साथ एक बार फिर वही पारंपरिक ज़ोनल सिस्टम वापस आ गया है।

ओपनिंग क्लैश और सीधा सेमीफाइनल का टिकट

नॉर्थ vs ईस्ट

सेंट्रल vs नॉर्थ-ईस्ट

इन मुकाबलों की विजेता टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जहां उनका सामना पहले से मौजूद साउथ और वेस्ट ज़ोन से होगा।

गिल कप्तान बने, लेकिन एशिया कप ने कर दी प्लानिंग गड़बड़

नॉर्थ जोन की कप्तानी के लिए जब शुभमन गिल का नाम सामने आया, तो टूर्नामेंट का कद और बढ़ गया। उनकी टीम में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी थे। लेकिन तभी एशिया कप की टीम का एलान हुआ — और ये तीनों वहां चले गए! ऐसे में इनकी भागीदारी पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है।

जोनल सिलेक्टर्स ने भी शायद यही सोचते हुए संभावित रिप्लेसमेंट्स की घोषणा कर दी है।

कौन क्या लेकर आया है मैदान में?

ईस्ट ज़ोन की कमान अभिमन्यु ईश्वरन के हाथ में है। साथ होंगे शमी और मुकेश कुमार, लेकिन ईशान किशन और आकाश दीप इंजरी के चलते बाहर।

सेंट्रल ज़ोन को लीड करेंगे नगालैंड के रोंगसेन जोनाथन, टीम में हैं ध्रुव जुरेल, रजत पाटीदार और कुलदीप यादव (हालांकि कुलदीप एशिया कप का भी हिस्सा हैं)।

इस बार एक नया प्रयोग भी हो रहा है — इंजरी रिप्लेसमेंट सिस्टम की टेस्टिंग इस टूर्नामेंट के जरिए की जाएगी।

कहां होगा मुकाबला?

बीसीसीआई के नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इस बार दलीप ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे। इसी के साथ भारत के डोमेस्टिक सीजन 2025-26 का भी आगाज हो जाएगा।

तो तैयार हो जाइए, जोनल प्राइड, फॉर्मेट फिक्सिंग और नई-पुरानी जंग के इस नए चैप्टर के लिए। क्रिकेट की पिच पर कुछ भी बदल सकता है, लेकिन दलीप ट्रॉफी का ड्रामा हर बार कुछ नया लाता है — और इस बार वो पुराने रंग में ही नया जोश लेकर आया है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button