
रायपुर : शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान, बिलासपुर और शासकीय शिक्षक-शिक्षा महाविद्दालय रायपुर में संचालित द्तिवर्षीय बी.एड. विभागीय, एम.एड. विभागीय एवं सीधी भर्ती में प्रवेश हेतु शिक्षा सत्र 2019-21 के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन एस.सी.ई.आर.टी की वेबसाइट द्धह्लह्लश्च://ह्यष्द्गह्म्ह्ल.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ में 6 मई से 25 मई तक कर सकते हैं। सम्बंधित शिक्षा महाविद्यालय में आवेदन, एन.ओ.सी. और आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : रविन्द्र चौबे के स्वास्थ्य में आ रहा लगातार सुधार
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी शासकीय शिक्षा महाविद्दालय में एम. एड. विभागीय में प्रवेश चयन परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर तैयार मेरिट सूची के आधार पर दिया जाएगा। एम. एड. सीधी भर्ती में प्रवेश बी. एड. के प्राप्तांक के आधार पर मिलेगा। चयन परीक्षा दोनों शासकीय शिक्षा महाविद्दालयों में 24 जून को आयोजित की जाएगी। विस्तृत निर्देश के लिए वेबसाइट द्धह्लह्लश्च://ह्यष्द्गह्म्ह्ल.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ का अवलोकन किया जा सकता है।