छत्तीसगढ़
गुरूपूर्णिमा पर कोटा के साई दरबार में महाभंडारा और आरती का आयोजन
रायपुर। राजधानी के कोटा स्थित साई दरबार में बुधवार को गुरुपूर्णिमा पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे है। आयोजक के मुताबिक सुबह 7 बजे काकड़ आरती, साईं बाबा का मंगल स्नान, 8 बजे श्रृंगार आरती इसके बाद दोपहर 12 बजे आरती के पहले बाबा का छप्पन भोग 11:45 तक आप लाकर मंदिर में चढ़ा सकते हैं जो कि घर का बना हुआ होना चाहिए। उनके बाद महा भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है,शाम 6 बजे महाआरती व भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। वहीं रात साढ़े दस बजे शेज आरती की जाएगी। उक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश ने दी है।