रायपुर : मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के मुख्यालय भवन का किया लोकार्पण

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम नया रायपुर के सेक्टर 24 में निर्मित ब्लॉक – 7 भवन तथा इस भवन में छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के मुख्यालय का लोकार्पण किया। उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ वन विकास निगम राज्य में हरियाली के प्रसार के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों के आस-पास वृक्षारोपण और वनो के विकास एक बड़े दायित्व का निर्वहन कर रहा है।
छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के मुख्यालय का लोकार्पण किया
इस सर्व सुविधायुक्त मुख्यालय से यहां के कर्मचारियों और अधिकारियों को बेहतर ढंग से काम-काज का अवसर मिलेगा तथा यह निगम और अधिक क्षमता से कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि सेक्टर 24 में नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ब्लॉक सी लगभग 50 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित किया गया है। भवन में लिफ्ट, चौबीस घंटे बिजली सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं।
ब्लॉक सी लगभग 50 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित किया गया है
रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य सन्निर्माण एवं कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष मोहन एंटी, विधायक नवीन मारकण्डेय, अपर मुख्य सचिव सी.के. खेतान, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश बंसल सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।