निशुल्क बूस्टर डोज के निर्णय का भाजपाई पार्षदों ने स्वागत कर केंद्र सरकार का माना आभार,टीकाकरण केंद्रों में सेवा का कारवां चलता रहेगा निरंतर-: विजय मोटवानी
धमतरी।देश तथा राज्य में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार फिर तेजी से बढ़ रही है वहीं मृत्यु दर में भी निरंतर इजाफा हो रहा है ऐसे में जनता को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने हेतु केंद्र सरकार केंद्र सरकार के द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 15 जुलाई से निशुल्क बूस्टर डोज 18 साल से अधिक लोगों को लगाया जाना सुनिश्चित किया गया है इस स्वास्थ्य के क्षेत्र के महत्वपूर्ण निर्णय का नगर निगम के विपक्ष के पार्षद गणों द्वारा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के नेतृत्व में स्वागत करते हुए वर्तमान में जो आने वाले संकट का अगाह करा रहा है फिर सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना है पार्षदों की ओर से विजय मोटवानी ने आम जनमानस को अस्वस्थ कराया है कि कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों में जो व्यवस्था पूर्व में हम सब ने उपलब्ध कराई थी वह कारवां आगे भी निरंतर जारी रहेगा वही इस निर्णय पर पार्षद श्रीमती प्राची सोनी ने कहा है कि कोरोनावायरस के दंश को देश में प्रथम , दूसरा तथा तीसरी लहर के रूप में झेला है आज तक उसका दिया हुआ दर्द वजह लोगों को परेशान कर देता है ऐसे में फिर से संक्रमण लोगों के लिए आफत ना लेकर आए इसलिए केंद्र सरकार के द्वारा निशुल्क बूस्टर डोज की व्यवस्था स्वास्थ्य क्षेत्र का संवेदनशील तोहफा है वही पार्षद श्यामा साहू ने कहा है कि देश की जनता अपने प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी के ऊपर पूरा भरोसा विश्वास करती है और वह भी इस पर खरा उतरते हुए हमेशा इस बात को सिद्ध किए हैं कि मोदी है तो मुमकिन है।निशुल्क बूस्टर डोज का स्वागत करने वाले पार्षद गणों मे नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गड़ धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा ,रितेश नेताम शामिल हैं।