Big Boss सीजन 16 का पहला एपिसोड इस दिन होगा टेलिकास्ट, शो में नजर आएंगे ये सितारे
छोटे पर्दे के सबसे कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस के अगले सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले ये माना जा रहा था कि शो के लिए सलमान खान काफी ज्यादा फीस लेने वाले तो इस बार शो को कोई और होस्ट करेगा, लेकिन ऐसा नहीं है। बिग बॉस के 16 वें सीजन के होस्ट भी सलमान खान ही होंगे। हालांकि मेकर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए कंगना रनौत के शो लॉक अप से कड़ी टक्कर मिली है, जिसके चलते शो में अच्छे कंटेस्टेंट को लाना मेकर्स के लिए काफी टफ होने वाला है। शो की शूटिंग की बात करें तो शो का प्रोमो सलमान खान सितंबर के दूसरे हफ्ते में करने वाले हैं। वहीं इसी के साथ शो की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी माना जा रहा है कि इस शो का पहला एपिसोड 1 अक्टूबर को कलर्स टीवी पर टेलिकास्ट होगा। बिग बॉस की थीम की बात करें तो इस बार शो की थीम एक्वा होने वाली है, बीते दिनों सेट की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिग बॉस के घर के बाहर पानी भरा रहेगा। शो में इस बार आने कंटेस्टेंट की बात करें तो मुन्नवर फारुखी का आना लगभग तय माना जा रहा है, उनके अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभा रहे राज उनादकट को भी शो का ऑफर मिला है। इसके अलावा मोहित मलिक, ईरानी और नकुल मेहता को भी मेकर्स ने एप्रोच किया है। अर्जुन बिजलानी ने बिग बॉस शो का ऑफर ठुकरा दिया है।