हर घर जल के लक्ष्य को लेकर गंभीर हुई सरकार, उप मुख्यमंत्री ने दिए समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश

रायपुर। नवा रायपुर में आयोजित समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत प्रगति पर कामों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन नल जल योजनाओं की प्रगति 90% हो चुकी है, उन्हें प्राथमिकता देकर शीघ्र पूर्ण कर जलापूर्ति शुरू की जाए।
उन्होंने सतही जल पर आधारित समूह जलप्रदाय योजनाओं को भी समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा। साव ने अधिकारियों से टीम वर्क और सघन मॉनिटरिंग के जरिए लक्ष्य हासिल करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गांवों में हर घर नल से जल पहुँचाने के लिए जमीनी हकीकत के अनुसार योजनाएं बनाकर काम किया जाए।
बैठक में बताया गया कि अब तक प्रदेश के 31 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल मिल रहा है, जबकि कुल लक्ष्य 49.98 लाख परिवारों का है। 5029 योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित की जा चुकी हैं।
आगामी तीन वर्षों के लिए विभाग ने चरणबद्ध योजना बनाई है – 2025-26 में 13,846, 2026-27 में 7,261 और 2027-28 में 4,077 योजनाएं पूरी की जाएंगी। उप मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने को कहा।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, जल जीवन मिशन के संचालक जितेन्द्र शुक्ला और विभाग के प्रमुख अभियंता टी. डी. साण्डिल्य सहित सभी वरिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।