शेयर मार्केट में रकम दोगुना करने देते थे झांसा,देश भर में ठगी करने वाले देवास गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। शेयर मार्केट में रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले देवास (मध्यप्रदेश) गिरोह के 4 आरोपियों को रायपुर पुलिस इस गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के 6 नग सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 10 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पेन कार्ड जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में धारा 420, 34 भादवि. के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मूलतः देवास (म.प्र.) के निवासी हैं। इनमें आदित्य पटेल उर्फ अंशुल जैन (22 साल),अमित पटेल (22 साल) शुभम तिवारी उर्फ गौतम शाह ( 23 साल) और राहुल मारू (28 साल) शामिल हैं। आरोपी स्वयं की पहचान छिपाने पीड़ितों को अपना झूठा नाम बताते थे। आरोपी आदित्य पटेल और अमित पटेल रिश्ते में है चचेरे भाई हैं। आरोपी बकायदा देवास में ऑफिस खोल रखे थे। रायपुर के मामले में आरोपी प्रार्थिया एवं उसके पति को बीएसई नामक ट्रेडिंग शेयर मार्केट में रकम लगाने पर दोगुना करने का झांसा दिए थे। कुल 6,85,000 रुपए की ठगी किए थे।न केवल रायपुर बल्कि राजस्थान, पुणे, मुम्बई, कनार्टक सहित देश के कई अन्य राज्यों में लोगों को शेयर मार्केट में पैसा लगाकर डबल करने का झांसा देकर अपना शिकार बना चुके हैं।
प्रार्थिया निवासी गंज रायपुर ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गौतम शाह और अन्य लोगों ने प्रार्थिया और उसके पति को अपने झांसे में लेकर अलग – अलग तारीखों व किश्तों में कुल 6,85,000 रुपए ठगी किया गया। पुलिस टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपियों की पहचान व उपस्थिति चिन्ह्ांकित करने में सफलता।
आरोपियों की उपस्थिति मध्यप्रदेश के देवास में पता चली। एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की 4 सदस्यीय संयुक्त टीम को देवास रवाना किया गया। 3 दिनों तक देवास में कैम्प करने के बाद आरोपी आदित्य पटेल उर्फ अंशुल जैन एवं अमित पटेल को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई। दोनों ने अपने अन्य साथी शुभम तिवारी उर्फ गौतम शाह एवं राहुल मारू के साथ मिलकर ठगी करना स्वीकार किया। पर घटना में संलिप्त आरोपी शुभम तिवारी उर्फ गौतम शाह एवं राहुल मारू को भी पकड़ा गया।