छत्तीसगढ़बस्तर

जगदलपुर : नक्सलियों के विरोध में उठ खड़े हो रहे ग्रामीण

जगदलपुर  :  क्षेत्र में लगातार शांति स्थापित हो रही है तथा ग्रामीण अपने-अपने विकास के तरफ अग्रसर हो रहे हैं। यह सब ग्रामीणों के सहयोग से सम्भव हो पाया है। कमांडेंट प्रमोद कुमार ने बताया सिविक एक्शन कार्यक्रम का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। ग्रामीण नक्सलियों के विकास विरोधी नीतियों को जान चुके है। अब वे स्वयं नक्सलियों के विरोध में नारे लगा रहे है।

 

1518344767MG 20171222 WA0043
शांति तथा विकास की ओर अग्रसर होते हुये सीआरपीएफ की 227 बटालियन ने शुक्रवार को संजय यादव, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जगदलपुर के मार्गदर्शन तथा पीके साहू कमाण्डेंट 227 बटालियन सीआरपीएफ के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अपने अभियान प्रयास के तहत जिला सुकमा के नक्सल प्रभावित ग्राम तहकावाड़ा में 227 बटा सीआरपीएफ द्वारा नागरिक कार्य योजना का आयोजन किया गया। जिसमें तहकावाड़ा सहित आस-पास के ग्राम जूनापानी, कनकापाल, झीरमगांव, बेंगपाल तथा उपलंका के लगभग 400 से अधिक पुरूषों, महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने नक्सलियों के भूमकाल दिवस के बंद के आह्ववान को दरकिनार करते हुए बढ़-चढ़ कर भाग लिया और नक्सलियों की खोखली नीति के प्रति खुलकर अविश्वास जताया। नागरिक कार्य योजना के तहत स्कूली बच्चों  को पठन-पाठन सामग्री स्कूल बैग, वाटर स्टोरेज टैंक, सिलपोलिन, सोलर लाईट एवं महिलाओं के लिए सिलाई मशीन मुहैया करवाया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार शांति स्थापित हो रही है तथा ग्रामीण अपने-अपने विकास के तरफ अग्रसर हो रहे है। यह सब आप सभी लोगों के सहयोग से संभव हो पाया है। प्रमोद साहू ने आव्हान किया कि आप सभी बढ़-चढ़ कर सरकार की विकास नीतियों के साथ जुड़े, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा सुविधा तथा गांव की उन्नति एवं देश की तरक्की में भागीदार बने तथा सीआरपीएफ का सहयोग करें। इस मौके पर ग्रामीणों ने नक्सलियों के विरोध में नारे बाजी की। इस अवसर पर 227 बटालियन की तरफ से लगातार किये जा रहे आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग को आगे बढ़ाते हुए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जहां बटालियन के चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्रामीणों  की जांच की गई तथा रोगियों को नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। इस कार्यक्रम में सलीम खान, उप कमाण्डेंट महेश कुमार शर्मा,सहा. कमाण्डेंट प्रदीप वीके, सहायक कमाण्डेंट चिकित्साधिकारी डॉ. वीवीएस चैतन्या तथा तहकावाड़ा के सरपंच महादेव नाग एवं अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button