आईपीएल के इतिहास में बूम,बूम Bumrah ने रचा इतिहास
खेल । आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले के बाद, पर्पल कैप की रेस में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल से पर्पल कैप छीनी है।बूम, बूम,बुमराह 10 विकेट के साथ आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। बुमराह के अलावा युजवेंद्र चहल के भी 10 विकेट है, मगर बेहतर औसत के चलते बुमराह पहले तो चहल दूसरे पायदान पर हैं। जेराल्ड कोएत्जी 8 विकेट के साथ 6ठे पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि, बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए, और आईपीएल के इतिहास में दो बार पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। साथ ही कुल चौथे खिलाड़ी। इस लिस्ट में जेम्स फॉकनर पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर जयदेव उनादकट और तीसरे स्थान पर भुवनेश्वर कुमार मौजूद हैं।