नईदिल्ली ; आईपीएल नीलामी के बीच बोलीं प्रीति- मुझे इससे नफरत है

नई दिल्ली :आईपीएल ऑक्शन 2018 में नई टर्म राइट टू मैच (आरटीएम) इस्तेमाल की गई। पहले दिन की बोली के दौरान कई टीमों ने इसका फायदा उठाया वहीं कई को इसका नुकसान देखने को मिला। आरटीएम से सबसे ज्यादा परेशान किंग्स इलेवन पंजाब की को ओनर प्रीति जिंटा दिखीं। इसके लिए उन्होंने ट्वीट भी किया जिसमें लिखा था कि मैं आधिकारिक तौर पर आरटीएम से नफरत करती हूं।
प्रीति ने शायद यह बात मजाक में लिखी हो, लेकिन आरटीएम ने पंजाब के लिए टीम खरीदने बैठे लोगों को सच में काफी तंग किया। पहले दिन की बोली के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के साथ पांच बार ऐसा हुआ कि उन्होंने किसी प्लेयर को खरीद लिया था और तब ही उस टीम के मौजूदा मालिक ने आरटीएम का इस्तेमाल कर उसे फिर से अपनी तरफ ले लिया। देखिए वे मौके-
सबसे पहली बार ऐसा शिखर धवन की बोली के दौरान हुआ। पंजाब ने 5.20 करोड़ रुपये में धवन को जीत लिया था। तब ही सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना आरटीएम कार्ड इस्तेमाल कर लिया। दूसरी बार ऐसा फाफ डु प्लेसिस (1.6 करोड़) की बोली के वक्त हुआ। जब किंग्स ने उनके लिए सबसे ऊंची बोली लगाई थी, लेकिन तब चेन्नै ने आरटीएम का इस्तेमाल कर लिया था।
तीसरा मौका अजिंक्य रहाणे की बोली वाला रहा। यहां राजस्थान रॉयल्स ने आरटीएम का इस्तेमाल कर लिया था। चौथा मौके पर चेन्नै ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके ड्वेन ब्रावो को अपने पास बरकरार रखा था। आखिरी मौका अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान के वक्त आया। जब सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ करोड़ रुपये में उन्हें पंजाब की झोली में जाते-जाते रोक दिया था।