छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

जल संकट से जूझते गाँव को मिला संजीवनी, सोनवर्षा-राधारमणनगर का तालाब बना समृद्धि का आधार

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर । जिले के मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवर्षा के राधारमण नगर में वर्षों से जल संकट एक गंभीर चुनौती बना हुआ था। भूमिगत जलस्तर 450 फीट से भी नीचे जाने के कारण हर गर्मी में ग्रामीण पेयजल और सिंचाई के लिए परेशान रहते थे।

इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना से 12.80 लाख की लागत पर खदान के पास नया तालाब बनाया गया। 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुआ यह कार्य पंचायत की देखरेख में पूरा हुआ और अब यह तालाब ग्रामीणों के जीवन का सहारा बन चुका है।

तालाब से न सिर्फ पेयजल और सिंचाई की समस्या हल हुई, बल्कि खेतों में नमी बनी रहने से उत्पादन बढ़ा और हरी-भरी फसलें समृद्धि का प्रतीक बन गईं। साथ ही, मछली पालन की शुरुआत ने ग्रामीणों को अतिरिक्त आय का जरिया भी उपलब्ध कराया है। ग्रामवासी बाबू सिंह, जीत नारायण और एक्का प्रसाद ने इसमें लगभग 3000 मछली बीज डालकर आत्मनिर्भरता की राह खोली है।

तालाब निर्माण के दौरान तकनीकी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि वर्षा जल का अधिकतम संग्रहण हो और गर्मियों तक जल उपलब्ध रहे। यह सिर्फ सरकारी पहल नहीं, बल्कि सामुदायिक एकजुटता का भी बेहतरीन उदाहरण है।

आज सोनवर्षा-राधारमणनगर का यह तालाब जल संरक्षण, कृषि संवर्धन और ग्रामीण विकास की प्रेरणादायी मिसाल बन गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button