राजनांदगांव
पेट्रोल पंप पर लूट के मामले में तीन आरोपी दबोचे

खैरागढ़। खैरागढ़ के किलापारा स्थित सिद्धार्थ पेट्रोल पंप में 27 सितंबर की रात लगभग 10.30 बजे तीन लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना की जितेंद्र कोसरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वही तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना देकर टीम बनाकर खोजबीन शुरू दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और प्रार्थी द्वारा बताए गए।
पुलिस ने लूटपाट मामले में तीनों आरोपी बैतलरानी घाट से बुलेट सिल्वर कलर सहित दुर्ग से गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट के 15 हजार में से 4 हजार व ID प्रूफ जब्त किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू ने बताया कि सभी आरोपियों को बापर्दा न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।