Corona Counter: आज 24 घंटे के भीतर 77 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार नए संक्रमित केस का आंकड़ा 75 हजार तक पहुंच रहा है. आज भी देश में रिकॉर्ड 77266 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देश में मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.
कुछ मुल्कों को छोड़ दें तो करीब-करीब ज्यादातर मुल्कों में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति कंट्रोल में दिख रही है. लेकिन भारत में जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं उससे लगता है कि आने वाले वक्त में स्थिति विस्फोटक हो सकती है. देश में कोरोना वायरस के मामले 34 लाख पार कर गए हैं और अब मौत के मामलों में भी यह दुनियाभर में तीसरे नंबर पर पहुंचने ही वाला है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1021 मौतें दर्ज की गईं. कल की मुकाबले आज ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76472 नए पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं 1021 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना के कुल मामले 34,63,973 हो गए हैं, जिनमें 7,52,424 एक्टिव केस हैं और 26,48,999 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े