देश
CBI चीफ पद से हटाए गए आलोक वर्मा ने छोड़ी नौकरी

- CBI के डायरेक्टर आलोक वर्मा (Alok verma) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
- इससे पहले आलोक वर्मा ने डीजी फायर सर्विसेज एंड होमगार्ड का पद संभालने से इनकार कर दिया था.
- गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने उन्हें सीबीआई चीफ के पद से हटा दिया था और उनका तबादला बतौर डीजी फायर सर्विसेज एंड होमगार्ड कर दिया था.
- बता दें कि DoPT सरकार का विभाग है जहां से सरकारी मशीनरी में टॉप ऑफिसर्स की नियुक्ति होती है.