
रायपुर
- विधानसभा में स्वास्थ्य के मुद्दे पर उठे सवालों पर विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को घेरने की कोशिश की। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने स्मार्ट कार्ड योजना बंद कर दी है। आयुष्मान भारत योजना में इलाज नहीं हो रहा है। गरीबों का इलाज बंद कर दिया गया है।
- विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि स्वास्थ्य की बात करो तो यूनिवर्सल हेल्थ का सपना दिखाया जाता है। यह स्कीम कब से लागू होगी, इसकी सरकार के पास जानकारी नहीं है। मंत्री को बताना चाहिए कि आखिर यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम कब तक आएगी। मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम नहीं, परिकल्पना है। इसे लागू होने में समय लगेगा। इस पर विपक्ष के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
- नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस पर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक बयान है। कहीं मरीजों के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा रहा है।
- अजय चंद्राकर ने तीखे तेवर में मंत्री से पूछा कि बहुत से अस्पताल की संबंद्धता समाप्त कर दी गई, सरकार सिर्फ सपने दिखा रही है। मंत्री सिंहदेव ने कहा कि यह बोलने का तरीका ठीक नहीं है। इसके बाद फिर हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद विपक्ष ने बर्हिगमन किया।
- विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इलाज नहीं हो रहा है, इसलिए मृत्यु हो रही है। अस्पतालों का पेंडिंग भुगतान कब तक होगा। सिंहदेव ने कहा कि आयुष्मान भारत को बंद नहीं किया गया है। अस्पतालों के बची राशि के भुगतान के बारे में चर्चा की जा रही है।
- मंत्री सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश में नेफ्रोलाजिस्ट की कमी है। प्रदेश में 74 में से 60 डायलिसिस मशीन डीकेएस में है। एक मशीन देवभोग में स्थापित की गई है। लेकिन यहां अभी विशेषज्ञ नहीं पहुंचे हैं। नेफ्रोलाजिस्ट की कमी है, भर्ती की प्रकिया चल रही है।
- अजीत जोगी ने कहा कि सरकारी अस्पताल में सस्ती डायलिसिस किया जाना चाहिए। सिंहदेव ने कहा, आयुष्मान में बहुत सी बीमारी कवर नहीं है, इसलिए यूनिवर्सल हेल्थ लाया गया है। टैक्निकल हैंड उपलब्ध नहीं है। जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगने के बाद भी आउट सोर्सिंग करना पड़ता है।
11 अस्पतालों में लगेगी 32 डायलिसिस मशीन
- सिंहदेव ने बताया कि 11 अस्पतालों में 32 डायलिसिस मशीन लगेगी। अभी छह मेडिकल कालेज और छह जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन है। जोगी ने सवाल किया कि सुपाबेड़ा में मशीन पहुंचने के बाद डायलिसिस हो रही है या नहीं। इस पर सिंहदेव ने कहा कि अभी टेक्निशियन नहीं हैं।