मध्यप्रदेशभोपाल
उमा भारती का नया ऐलान, 8 मार्च से MP में शराबबंदी अभियान चलाऊंगी, शिवराज सरकार को बड़ा झटका

भोपाल : नई शराब दुकानें खोलने का प्रस्ताव लाकर शिवराज सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने फिर घेरा है। उमा भारती के विरोध के बाद सरकार को प्रस्ताव रद्द करके मुंह की खानी पड़ी थी। अब एक कदम और बढ़ाते हुए पूर्व सीएम उमा ने शराबबंदी की तैयारी कर ली है। उमा भारती कहा कि 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर शराबबंदी का अभियान शुरू करेंगी।
उमा भारती के इस ऐलान से शिवराज सरकार की चिंता बढ़ना तय है। बता दें कि सरकार वर्ष 2021-22 के लिए जल्द ही नई शराब नीति लागू करने की तैयारी कर रही है, लेकिन इससे पहले ही प्रदेश में सियासत गरमा गई है। यह किस तरह का होगा, इसकी जानकारी अगले पांच दिन में पता चल जाएगी।