छत्तीसगढ़
रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur, सीएम भूपेश बघेल के बयान पर किया पलटवार
सीएम भूपेश बघेल के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए हुए बयान पर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. दरअसल सीएम बघेल ने कहा था की प्रधानमंत्री छग में आकर यदि झूठ बोल के जायेंगे तो ये हम बर्दाश्त नहीं कर सकते| सीएम के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया है।
इन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का दामन साफ न हो, जिसपर शराब घोटाले से लेकर कोयले की दलाली तक न जाने कौन-कौन से आरोप लगे। राजस्थान और छत्तीसगढ़ दो ऐसे राज्य हैं, जहां सीएम के करीबी अधिकारियों के पास से करोड़ों रुपए पकड़े गए, उन्हें तो शर्म से ही इस्तीफा दे देना चाहिए।