बॉलीवुड
सफारी वाहन की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त
रायपुर : रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के पास सफारी कार के चालक ने रिवर्स करने के दौरान साईड में खड़ी आई 20 कार को टक्कर मार दिया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपी सफारी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रितेश बग्गा पिता व्ही.एम.बग्गा 45 वर्ष सैलेंद्रनगर कोतवाली का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी अपनी आई 20 कार क्रमांक सीजी 04 केक्यू 1403 को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पास खड़ी किया था तभी आरोपी टाटा सफारी क्रमांक सीजी 04 एचटी 5116 के चालक ने लापरवाही पूर्वक पीछे करने के दौरान प्रार्थी की कार को टक्कर मार दिया। जिससे प्रार्थी की कार क्षतिग्रस्त हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।