छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
राज्यपाल रमेन डेका बोले— पुलिस जनता से संवेदनशील और मानवीय व्यवहार अपनाए

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि पुलिस को आम लोगों से पेश आते समय मानवीय दृष्टिकोण और संवेदनशीलता को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस की छवि उसी व्यवहार से तय होती है, जो शिकायत लेकर थाने पहुंचने वाले नागरिकों को मिलता है। इसलिए, अधिकारियों को जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
राज्यपाल ने ये बातें राजभवन में उनसे मिलने पहुंचे भारतीय पुलिस सेवा के परीवीक्षाधीन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान राजभवन सचिवालय और पुलिस अकादमी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों — आदित्य कुमार, अंशिका जैन, बनसोडे प्रतीक दादासाहेब और साकोरे मानसी नानाभाऊ — ने राज्यपाल से मार्गदर्शन प्राप्त किया।




