छत्तीसगढ़

भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के 72 हाईस्कूल, मिडिल स्कूल व प्राथमिक स्कूलों का होगा उन्नयन

मनेंद्रगढ़। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों के द्वारा भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे विकास कार्यों की बात हो या फिर स्वास्थ्य के क्षेत्र की बात हो या मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात हो चौतरफा सर्वहारा वर्ग के लिए कार्य किया जा रहा है जिसके कारण भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में अनवरत विकास कार्यों की गंगा बह रही है विधायक गुलाब कमरों के अथक प्रयास से छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 72 हाई स्कूल, मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक स्कूलों के उन्नयन के लिए 2 करोड़ 13 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है!
शिक्षा के प्रति सवेंदनशील सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में सराहनीय पहल की है! विधायक गुलाब कमरों की अनुशंसा पर एवं छात्र-छात्राओं, शिक्षको, ग्रामीणजनों व जनप्रतिनिधियों की मांग पर भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में कुल 72 हाई स्कूल, मिडिल स्कूल व प्राथमिक विद्यालयों को उन्नयन कार्य हेतु 2 करोड़ 13 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है!
विधायक गुलाब कमरो ने कलेक्टर कोरिया एवं सीईओ जिला पंचायत के प्रति आभार व्यक्त किया है! विधायक गुलाब कमरों के सराहनीय पहल व अनुशंसा पर भरतपुर विकासखण्ड 44 स्कूलों का उन्नयन होगा जिसमें
बेला, पूंजी, माड़ीसरई,
बड़वाही, तितौली, फुलसर, गौधौरा, कुंवारपुर, भरतपुर, लरकोड़ा, कमर्जी, केसौड़ा, अक्तवार, बहरासी, जनुआ, देवगढ़, कोटाडोल, नेरूआ, खोहरा, खिरकी, धनौली, मसर्रा, दुधासी, बरौता, भगवानपुर, सिंगरौली, हरई, चरखर, नौढ़िया,हरचौका,फुलझर,लरघाडी,च्यूल,डोंगरीटोला, पूजी, घघरा और कोटाडोल के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं! इसी तरह मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड 12 स्कूलों का उन्नयन होगा जिसमें परसगढ़ी, बड़काबहरा, कछौड़, लालपुर, बरबसपुर, ढुलकु, केल्हारी,पुरानी लेदरी, नई लेदरी, खोंगापानी और पहाड़हंसवाही के विद्यालय शामिल हैं। वहीं सोनहत विकासखण्ड में 17 स्कूलों का उन्नयन होगा जिसमें सोनहत, रजौली, चंदहा, दामुज, कचोहर, देवतीडांड, बेलिया, सुंदरपुर, कछाड़ी बसेर, कोठाडांड, तर्रा सेमरिया और अमृतपुर के विद्यालय शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button