बॉलीवुड

एक्टिंग छोड़ना चाहती थी वैशाली, खास दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Vaishali wanted to quit acting, a special friend made a shocking disclosure

ससुराल सिमर का और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे हिट शोज का हिस्सा रहीं टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने बीते 16 अक्टूबर को अपने इंदौर स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। उनकी मौत को 15 दिन से ज्यादा का वक्त बीत गया है, लेकिन अब भी परिजनों और फैंस के दिल में उनके जाने की कसक है। वैशाली ने अपने छोटे से एक्टिंग करियर से काफी लाइमलाइट बटोरी थी। उनके नेगेटिव किरदार फैंस को काफी पसंद आते थे, लेकिन अब वैशाली की मौत के बाद फैंस के पास सिर्फ उनकी यादें हैं। हाल ही में वैशाली ठक्कर की को स्टार और दोस्त नायरा एम बनर्जी ने वैशाली से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में नायरा ने बताया कि वैशाली एक्टिंग की दुनिया छोड़ना चाहती थी। नायरा और वैशाली ने टीवी शो रक्षाबंधन में साथ काम किया था, दोनों काफी अच्छी दोस्त थी। मौत से कुछ वक्त पहले वैशाली और नायरा की बात हुई थी, नायरा ने बताया कि वैशाली टीवी इंडस्ट्री छोड़ने की प्लानिंग कर रही थी, क्योंकि वह फेम और स्टारडम से थक चुकी थी और सब कुछ छोड़कर बस अपने ट्रेवलिंग के शौक को पूरा करना चाहती थी।नायरा ने कहा कि कई बार हम लोग खुश होने का दिखावा कर के थक जाते हैं शायद यही वजह थी कि वैशाली अब और एक्टिंग नहीं करना चाहती थी, लेकिन उसने कभी अपनी लाइफ की किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया, हम दोनों काफी अच्छे फ्रेंड्स थे, बिना कुछ कहें ही एक दूसरे की बात समझ लेते थे। वैशाली को अच्छे रोल मिल रहे थे, उसे वर्क लाइफ से जुड़ी कोई टेंशन नहीं थी।इंदौर की रहने वाली वैशाली ठक्कर ने ये रिश्ता क्या कहलाता शो से करियर की शुरुआत की थी और इससे ही उन्हें फेम मिलना शुरू हो गया था, वैशाली दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भी काफी अच्छी दोस्त थी। वैशाली ने अपने पूर्व प्रेमी राहुल नवलानी के इंटीमेट फोटोज वायरल करने की धमकी से तंग आकर मौत को गले लगाया था, फिलहाल वैशाली को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला राहुल पुलिस हिरासत में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button