आज से फिर ‘वंदे भारत मिशन’ शुरू, अमेरिका की उड़ानों के लिए टिकट की बुकिंग शुरू

नईदिल्ली, वंदे भारत मिशन के तहत आज से अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. भारत से अमेरिका की एयर इंडिया की उड़ान 11 जुलाई से 19 जुलाई के बीच शुरू होने जा रही है. जिसके तहत कुल 36 उड़ाने होंगी. अमेरिका में फंसे हुए भारतीय मूल के लोगों के लिए बुकिंग आज सुबह से शुरू हो चुकी है.
वंदे भारत मिशन के जरिए 5.03 लाख से ज्यादा भारतीय वतन लौटे
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सात मई से शुरू हुए ‘वंदे भारत’ अभियान के तहत 5.03 लाख से अधिक भारतीय वतन लौटे हैं. इस अभियान के तहत 137 देशों में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को लाया गया. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी. अभियान का पहला चरण सात मई से 15 मई तक चला. मिशन के तहत वापसी का दूसरा चरण 17 से 22 मई तक चला. हालांकि सरकार ने इस चरण को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया. तीसरा चरण 11 जून से दो जुलाई तक चला.