Video: CAA पर राष्ट्रपति ने ऐसा क्या कहा कि हो गया हंगामा

नईदिल्ली: (Fourth Eye News) बजट सत्र की शुरूआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों सदनों के सांसदों को संबोधित किया, जिसमें उन्होने नागरिकता कानून को सरकार की एक बड़ी ऊपलब्धि बताते हुए, कहा कि नागरिकता कानून को बनाकर, मेरी सरकार ने गांधी जी के सपने को साकार किया है, उन्होने कहा कि भारत सरकार हमेशा से सर्वपंथ पर भरोसा करती है, लेकिन विभाजन के बाद भारतीयों के इसी भरोसे पर सबसे ज्यादा प्रहार किया गया,
महात्मा गांधी ने विभाजन के वक्त कहा था कि जो भी हिंदू और सिख पाकिस्तना से भारत आना चाहते हैं तो वे आ सकते हैं, उन्हें उसी तरह सुविधाएं दी जाएंगी जैसे दूसरों को दी जाती हैं.
बेंगलुरु में मोदी पाकिस्तान पर भी बरसे और कांग्रेस पर भी, संतों से मांगा सहयोग
राष्ट्रपति के इतना बोलने के बाद भाजपा सांसद और खुद प्रधानमंत्री मैज थपथपाने लगे, काफी देर तक भाजपा के सासंद मेज थपथपाते रहे, जब लगातार करीब 15 से बीस सेकंड तक यही सिलसिला चला तो विपक्ष आग बबूला हो गया. और दूसरी तरह से शेम शेम की आवाजें आने लगीं.
देखिये अपने अभिभाषण के दौरान और क्या कहा राष्ट्रपति ने…