विदिशा/गंजबासौदा: संकट के क्षणों में मां सरस्वती छात्र संघ बना गरीबों का सहारा

विदिशा/गंजबासौदा – इस वक्त मध्यप्रदेश औऱ पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है. हालात यह हैं कि पूरी दुनिया थम गई है लेकिन बावजूद इसके ये वायरस हर दिन विकराल रूप लेता जा रहा है.
फिलहाल यह वायरस देश में दूसरे चरण में है और अगर यह तीसरे चरण में प्रवेश कर गया तो हमारे देश में बेहद गंभीर संकट आ सकता है. ऐसा संकट देश में न आए इसके लिए कुछ सामाजिक संस्थाएं लगातर ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही हैं, उन्हीं में से एक है, मां सरस्वती छात्र संघ.
छात्रों के हितों के लिए बना यह संगठन आज गांव-गरीब तक पहुंच बना चुका है. साथ ही सामाजिक जिम्मेदारियों को यह संगठन, इस संकट के क्षणों में भी निभा रहा है. इसी को लेकर मां सरस्वती छात्र संघ ने ग्रामीण इलाकों में मास्क का निशुल्क वितरण करने का फैसला किया है, जिसके तहत हजारों मास्क बनवाए गए हैं. औऱ यह मास्क जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं.
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष निखिल राजपूत ने बताया कि इस वायरस से पूरी दुनिया खौफ में हैं, उन्होने बताया कि शहरों में तो कई लोग काम कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरुक करने की जरूरत है, उन्होने बताया कि उनके संगठन ने करीब 3 हजार मास्क ग्रामीण क्षेत्रों में बांटे जाने का लक्ष्य शुरूआती दौर में रखा है. जिसके लिए उनकी ग्रामीण इकाइयां काम कर रही हैं.
निखिल राजपूत ने बताया कि आने वाले वक्त में वे संगठन के द्वारा जरूरत मंद लोगों को मुफ्त राशन की व्यवस्था भी करेंगे.
https://www.facebook.com/100029181901259/videos/294971964818865/