
रायपुर। छत्तीसगढ़ जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट में उसके पैर के चिथड़े उड़ गए। घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
घटना बीजापुर के पेगड़ापल्ली गांव के निवासी विशाल गोटे के साथ हुई है, जिसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, विशाल सिराकोंटा और दंपाया के बीच स्थित जंगल में फुटू (जंगल में मिलने वाला कंदमूल फल) लेने गया था। इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी पर पैर रख बैठा, जिससे तेज धमाका हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
धमाका इतना तेज था कि आसपास मौजूद अन्य ग्रामीणों ने आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचकर घायल को तुरंत मद्देड़ अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीजापुर जिला अस्पताल और फिर वहां से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन जारी है। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बीजापुर जिला लंबे समय से नक्सली गतिविधियों से प्रभावित रहा है। सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर जंगलों में इस तरह की घातक विस्फोटक सामग्री बिछा देते हैं, जिसकी चपेट में अब ग्रामीण भी आ रहे हैं।
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगलों में प्रवेश करते समय सतर्कता बरतें और किसी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।