कांकेर | जिले के सुदूर अंचल में बसे ग्राम सीतरम के ग्रामीणों की मांग पर बस्तर विकास प्राधिकरण से पानी टंकी प्रदाय किया गया है। सीतरम के सरपंच गणेश कुमार नायक को आज कलेक्टर कार्यालय कांकेर में पानी टंकी सौंपा गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अंतागढ़ बीएस उईके, एसडीएम कांकेर धनंजय नेताम, एसडीएम चारामा राकेश गोलछा, एसडीएम पखांजूर मनीष साहू मौजूद थे। पानी टंकी मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए इससे ग्राम सीतरम के अलावा सीतरम टोला, छिंदपदर, राजा मुला, कोपेनमुंडा इत्यादि ग्रामों के लगभग 1500 की जनसंख्या को टैंकर से पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close
देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की दिखी झलक
November 21, 2024बच्चे निश्छल प्रेम और दुलार की भाषा को समझते हैं…
November 21, 2024