WAR-1971: 30 लाख लोगों का हुआ था नरसंहार, 2 लाख महिलाओं से हुआ था रेप
बांग्लादेश 16 दिसंबर को अपना ‘विक्ट्री डे’ मना रहा है वो नहीं भूला है कि 1971 में हुए वॉर में पाकिस्तान की सेना ने जमकर कहर बरपाया था। इस जंग में पाकिस्तानी फौज ने करीब 30 लाख का नरसंहार किया था जबकि इस दौरान फौज ने दो लाख महिलाओं से रेप भी किया था । लाखों बच्चों को भी मौत के घाट भी उतार दिया गया था । लेकिन बाद में पाकिस्तानी सेना की शर्मनाक हार हुई और 16 दिसंबर 1971 को ढाका में 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
बंग्लादेश में हुआ था बड़ा विद्रोह
-भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 का युद्ध बांग्लादेश लिबरेशन वॉर के रूप में शुरू हुआ था । भारत-पाक बंटवारे के बाद पाकिस्तान पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बंट गया पूर्वी हिस्से जिसे आज बांग्लादेश है, को पश्चिम में बैठी केंद्र सरकार अपने तरीके से चला रही थी। उन पर भाषाई और सांस्कृतिक पांबदियां थोप दी गई, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए,. इसे रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने फौज को इनका दमन करने के आदेश दिए।
शर्मनाक हार हुई थी पाक की
इस विद्रोह को कुचलने के लिए पाकिस्तानी फौज ने बांग्लाभाषी लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया था, जिसका अंत बांग्लादेश के उदय के साथ हुआ।
भारतीय सेना भी बांग्लादेश के साथ खड़ी हो गई और 1965 की जंग के बाद ये दूसरा मौका था, जब दोनों देशों की फौज आमने-सामने थी यही नहीं पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश की आजादी के लिए भारतीय फौज ने अमेरिका की धमकी को भी नजरअंदाज किया अमेरिका ने बंगाल की खाड़ी में अपनी नौसेना का 7वां बेड़ा भारत को डराने के लिए तैनात कर दिया था, लेकिन महज 13 दिनों में ही पाकिस्तान की शर्मनाक हार हो गई, और उसकी सेना को 16 दिसंबर के दिन हथियार डालने पड़े ।
30 लाख लोगों का कत्लेआम, 2 लाख महिलाओं का हुआ था रेप
बांग्लेदश में विद्रोह के दौरान न सिर्फ पाकिस्तानी सेना ने 30 लाख लोगों को मौत के घाट उतारा बल्कि करीब 2 लाख महिलाओं के साथ बलात्कार भी किया था ।