बलौदाबाजारछत्तीसगढ़बड़ी खबरें

जब राज्योत्सव के मंच पर चढ़े कलेक्टर, गिटार लेकर बाँध दिया समा 

When the Collector climbed the stage of the Rajyotsava, he took the guitar and tied the Sama

 छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से राज्योत्सव की शुरूआत हुई है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार में भी विशेष आयोजन किया गया। जहाँ बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला। मंच पर जब कार्यक्रमों की प्रस्तुति हो रही थी इसी दौरान कलेक्टर रजत बंसल अपने साथ गिटार लेकर पहुंचे और अपनी गायकी से समा बाँध दिया। रजत बंसल ने खुद गिटार ट्यून करते हुए जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मइया गीत गाया। इस दौरान लोग झूम उठे और कलेक्टर के इस हिडन टैलेंट की सबने जमकर तारीफ की। आपको बता दें कि कलेक्टर रजत बंसल 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, पिछले साल उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के घुर नक्सल प्रभावित बस्तर में थी इसके बाद उन्हें बलौदाबाजार कलेक्टर का दायित्व सौंपते हुए यहाँ पदस्थ किया गया है। रजत बंसल अपनी सौम्य छवि के लिए तो जाने जाते ही हैं लेकिन राज्योतसव में उनका यह अंदाज़ देखकर लोग उनके मुरीद हो गए। वैसे आप कलेक्टर साहब के इस हिडन टैलेंट पर क्या राय रखते हैं, अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर दीजिए। बने रहिए फोर्थ आई न्यूज़ के साथ नमस्कार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button