छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में पहली बार मल्टीस्टार छत्तीसगढ़ी फिल्म आखिरी फैसला 13 को होगी रिलीज़

रायपुर। भाई भाई फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म आखिरी फैसला जिसके मुख्य कलाकार रवि साहू है इस फिल्म में अपना जलवा बिखेरीगी बी.ए. फाईनल ईयर की हीरोईन दीक्षा जायसवाल एवं बी.ए. सेकेंड ईयर, की हीरोईन सोनाली सहारे इसके अलावा इस फिल्म में अमित चक्रबर्ती, तरूण देवांगन, गणपति देवांगन, पूजा टांडेकर, सिमरन देवांगन है। इस फिल्म की प्रस्तुति श्रद्धा सिनेमा प्रोडक्शन के द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में बॉलीउड के कलाकार दीपक सिर्क (प्रलयनाथ गेंडा स्वामी फेम) अब्दुल गफार खान जिन्होने रामायण सिरियल में कुंभकरण का रोल अदा किया है। इस फिल्म की शूटिंग रायपुर, बिलासपुर, कोनी, रानीगांव, कोरबा, सतरेंगा में हुई है। बिलासपुर के लोकेशन हैप्पी स्ट्रीट, स्मृति यन, बिलासा ताल, बंधवा तालाब, सरकंडा पूल रोड, रेल्वे स्टेशन, बिलासा एयरर्पोट, बस स्टैण्ड में किया गया है। रायपुर के नया रायपुर में इसकी शुटिंग हुई।

इस फिल्म का पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम रायपुर में 1 सितम्बर 2024 को किया जायेगा जिसमें सभी कलाकार, सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहेंगे एवं 4 सितम्बर 2024 को बिलासपुर में ओपन मिट का कार्यक्रम रखा गया है।

इस फिल्म में आपको प्रदीप शर्मा, धर्मेद्र चौबे, सलीम अंसारी, क्रांति दिक्षीत, अजय पटेल, जेटू साहू, नरेन्द्र चंदेल सम्राट तिवारी, महावीर सिंह चौहान, स्व. सूरज मेहर, अमित मनहर, यशवंत साहू, रमेश बघेल, जय बरेठ, राजा पंकज, अखिलेश वर्मा, सूनील तत्त मिश्रा, विश्वनाथ राव, अजय शर्मा, लक्की राजा, शैलेंद्र बाजपेयी, विनोद नेताम जॉनी, नवीन सोनी, विजय भौमीक, सत्यनारायण देवांगन, इश्वर देवांगन, अमृितेश मिश्र, सनी भटेजा, परस देवांगन, रवि देवांगन, प्रवेश पटवा, धनश्याम खाण्डे, अरूण देवांगन है।

इस फिल्म के गीतकार ओम परमानंद वैष्णव, नीलम पैकरा, संगीतकार ओम परमानंद वैष्णव, इस फिल्म में अपनी आवाज का छत्तीसगढ़ मे जादू बिखैरने वाले सिंगर सूनील सोनी, अनुराग शर्मा, अनुपमा मिश्रा, कंचन जोशी, ओम परमानंद वैष्णव, सूनीता वस्त्रकार, है। इस फिल्म की कथा पटकथा संवाद योगेश देवांगन का है।

छत्तीसगढ़ी फिल्म आखिरी फैसला का भाई भहन वाला गाना (तोला मया देवव मोर भाई) 14 अगस्त 2024 को एवीएम म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चूका है एवं जिस गाने का हीरो हीरोईन से लेकर पूरी टीम को बेसब्री से इंतजार था वह गाना 21 अगस्त 2024 को एवीएम म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई जिसके बोल है मोर सोना रे मोर सोना इसके बाद सितम्बर माह में आखिरी फैसला का एक और गाना देवांगन समाज का हे परमेश्वरी हे आदि शक्ती रिलिज होगी। जिसे संजू टांडी एवं नन्दु टांडी के द्वारा कोरियोग्राफी किया गया है। इसके अलावा इस फिल्म में सदाबाहार कलाकार उपासना वैष्णव, उषा विश्वकर्मा, उर्वसी साहू, भानूमति कोसरे, सरला सेन, बुधवारा देवांगन, राखी सिंह, करीश्मा सारवा, गौरी शुक्ला, सरोज यादव, निशा चेलकर, निशा जायसवाल, यामिनी देवांगन है। बाल कलाकार राहूल देवांगन, निकीता यादव, श्रद्धा देवांगन, आयुष देवांगन भी है।

फिल्म के निर्माता यामिनी गणपत्ति देवांगन, डी.के. देवांगन, निर्देशक आदिश कश्यप, विफ असिस्टेंट डारेक्टर सलीम अंसारी एसोसियेट डारेक्टर अनुनय शर्मा, सहायक निर्देशक डी. के. देवांगन, कैमरामेन राहूल वर्मा, एडीटर एवं पोष्ट प्रोडक्शन शिवनरेश केशरवानी, आर्ट डारेक्टर ओम तिवारी, प्रोडक्शन मैनेजर राजेश चौबे, साउथ के फाईट मास्टर के. सतिश अन्ना है। निर्देशक का कहना है कि इस फिल्म की कहानी कुछ अलग हटकर है जो दर्शको को पसंद आयेगी इसके गीत भी लाजवाब है जो आपका मन मोह लेंगे। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अमन पिक्चर्स (अलक राय) है।

इस फिल्म में रामभरोस निराला, मनोज ठाकुर, प्रदिप चंद्रा, अखिलेष देवांगन, सोनू महंत, संतोष राठौर, अभिलाष कुमार, भालचंद मरोठे, योगेश मानीकपूरी, प्रदीप निरनिजक, अशोक साहू, देवकमल, सूरज दिवाना, विनायक अग्रवाल, रामअवतार निर्मालकर, भागचंद गहरे, दीपक वर्मा, साजिद अली, अरिद कुमार सागर, विनेन्द्र यादव, दीपक देवांगन, दद्दू वेष्णव, हेमंत तिवारी, बी.आर. साहू, सतनाम, बालचंद साहू, पवन सोनी, विनोद बघेल, विनय कश्यप, कल्का सोनटके, आदि कलाकारो ने अभिनय किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button