छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
31 हजार में नीलाम हुई सीजन की पहली आम की टोकरी

पुणे। मंडी में सीजन का पहला हापुस आम खरीदने बोली लगाई गई। एक टोकरी खरीदने के लिए जबरदस्त बोली लगी, आखिर में बोली 31 हजार रुपये तक पहुंच गई। आम विक्रेता का कहना है कि इस तरह के आम के दाम पिछले 50 साल में भी नहीं मिले हैं। बता दें कि हापुस आम की पहली फसल शुक्रवार को पुणे के एपीएमसी मार्केट पहुंची।