कौन हैं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मात देने वाले लाभ सिंह उगोके, जानिये उनकी कहानीपंजाब ने इस बार इतिहास रच दिया है।

पंजाब विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद आम आदमी पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना रही है। पंजाब में आप की लहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके से चुनाव हार गए हैं। चन्नी को चुनाव हराने वाले कोई दिग्गज नेता नहीं बल्कि मोबइल रिपेयर करने वाला शख्स है। ऐसे में जानिए कौन हैं लाभ सिंह जिन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को दी करारी शिकस्त. बरनाला जिले की भदौर दूसरी आरक्षित सीट है, जहां से चमकौर साहिब के अलावा कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चरणजीत चन्नी ने चुनाव लड़ा था। भदौर में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को हराने वाले आप प्रत्याशी लाभ सिंह उगोके मोबाइल की दुकान चलाते हैं। गांव में उनका दो कमरों का एक घर है, हालांकि पिछले तीन साल से उनकी दुकान बंद है। 2013 में उगोके स्वेच्छा से आप में शामिल हुए थे और अपना पहला चुनाव लड़ रहे थे। 1987 में जन्में लाभ सिंह ने 12वीं तक पढ़ाई की है। 12वीं पास करने के बाद लाभ सिंह ने मोबाइल फोन रिपेयरिंग में डिप्लोमा कोर्स किया और अपने गांव में एक दुकान खोली। मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले उगोके के पिता एक ड्राइवर हैं, जबकि उनकी मां एक सरकारी स्कूल में सफाईकर्मी हैं।