क्या कोरोना बढ़ने से दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन? स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी पूरी जानकारी

कोरोना महामारी दिल्ली में फिर से विकराल रूप धारण करती नजर आ रही है। दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़े रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसे देखते हुए लोगों को फिर से लॉकडाउन का डर सताने लगा है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि लगातार जारी है। इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि क्या दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए कोई समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले कम मामले थे, लेकिन अब यह बढ़ गया है। इसलिए हमने हर दिन टेस्ट बढ़ाकर 85,000 से 90,000 तक कर दिए हैं, जो राष्ट्रीय औसत के 5 प्रतिशत से अधिक है। हम कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन पर भी फोसक कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए- दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गरीब छात्रों को 10 लाख तक फेलोशिप देने का किया फैसला