“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के संदेश के साथ वूमेन वेलनेस वॉक का आयोजन

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िले में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” की शुरुआत हुई। इस अभियान के तहत आज महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को केंद्र में रखते हुए वूमेन वेलनेस वॉक का आयोजन किया गया।
इस आयोजन की शुरुआत ज़िला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के नेतृत्व में हुई, जहां सभी उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों और महिलाओं ने स्वस्थ रहने और अपने परिवार को सशक्त बनाने की शपथ ली।
वेलनेस वॉक में महिलाओं ने लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय की, जो दत्तात्रेय गार्डन से शुरू होकर रानी दुर्गावती चौक, तिराहा चौक, सारबहरा जोगीडोंगरी, अनीश चौक होते हुए मड़ना स्थित महफिल रेस्टोरेंट तक पहुंची। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों में उत्साह और जागरूकता का जोश देखने को मिला।
इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि एक स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार की आधारशिला होती है, और उन्हें अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए।
इस अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान की भी शपथ दिलाई गई। कलेक्टर मंडावी ने युवाओं से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़ें और एक स्वस्थ, समर्थ एवं जागरूक राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों की भागीदारी रही, जो इसे एक प्रेरणादायक और सफल आयोजन बनाता है।