मीडिया हलचल

एक सीनियर रिपोर्टर को नहीं मिली कई महीनों की बकाया सैलेरी, सोशल मीडिया पर छेड़ा अभियान

रायपुर:  जिन्हें लगता है कि एक पत्रकार की बहुत ऊंची पहुंच और पहचान होती है और वो बड़े से बड़ा काम भी आसानी से करा सकता है, उन लोगों ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए, क्योंकि ये खबर एक ऐसे पत्रकार की है जो एक-दो नहीं बल्कि कई सालों से प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में अपनी खबरों से सरकार और प्रशासन में खलबली मचा देता है, लेकिन उसे अपनी खुदकी सैलरी निकलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, कई महीनों से लाख कोशिशों के बाद भी उसकी बकाया सैलेरी अबतक नहीं मिली है, और अब वो इतना मजबूर हो चुका है कि उसने अपनी पुरानी कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, कई सालों से रायपुर और आसपास का चप्पा-चप्पा छानने वाले  ये सीनियर रिपोर्टर हैं तहसीन जैदी हैं, नेता हो पुलिस हो या प्रशासनिक महकमे का कोई भी बड़ा या छोटा अफसर शायद ही कोई ऐसा हो जो उन्हें और उनके काम करने के तरीके से परिचित न हो लेकिन कंपनी से बात करते-करते जब वो जब थक गए तो सोशल मीडिया के जरीए अब उस कंपनी के खिलाफ उन्होने अभियान छेड़ दिया है और इसके रिप्लाई में जिस तरह से उनके इस पोस्ट पर कमेंट किये जा रहे हैं वो भी गौर करने लायक हैं ।

तहसीन जैदी की फेसबुक वॉल पर लोगों का रिएक्शन भी पढ़ें

1517306829

 

 

1517306840

 

 

 

1517306851

 

पूरे रिएक्शन पढ़ लिए हों तो अब उनका जेंटलमेन प्रोमिस भी जरूर पढ़ें ।

 

1517306871

गंभीर सवाल  – अगर आपने सीनियर जर्नलिस्ट तहसीन जैदी की फेसबुक वॉल के कमेंट गौर से पढ़े होंगे तो शायद अब आपको उस कंपनी का नाम बताने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन सवाल ये उठता है कि जब निजी कंपनियां बड़े और तेज तर्रार पत्रकारों का पैसा दबाकर बैठ सकतीं हैं तो देश का एक आम नागरिक कैसे ऐसी शक्तिशाली कंपनियों लड़ पाएगा और अपनी मेहनत की कमाई इनसे निकलवा पाएगा ।

 

नोट – अगर आपको हमारी ये खबर अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब और फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button